हिंदुस्तान की गृहिणी को क्लीन एन्ड ग्रीन काशीपुर का सलाम

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/मुमताज़ मन्सूरी
काशीपुर। उत्तराखंड- हमारे देश मे जबसे कोरोना महामारी आयी है तब से देश के सभी डॉक्टर, पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों ने सभी भारतवासियों को कोरोना जैसी भयानक महामारी से सुरक्षित रखने तथा बचाने के लिए दिन रात एक कर दिया है। डॉक्टर, पुलिसकर्मियों और स्वछकारों के बाद सबसे ज्यादा घर के बड़े बुजुर्गों, पति, बच्चों व घर के अन्य सदस्यों का ध्यान व घर की जिम्मेदारी सम्भालते हुए कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हुए सबको सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वारियर्स के साथ साथ जिसने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है वह है हमारे घर मे रहने वाली गृहिणी। घर में रहकर गृहिणी ने अपने अनेक रूपों मे मुख्यतः माँ, बहन, पत्नी तथा बेटी के रूप में घर मे रहते हुए देश की सेवा की। जिनका कोरोना को हराने में बहुत बड़ा योगदान रहा , गृहणी ने अपनी इच्छा शक्ति से अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। खुद भी घर पर रही और अपने पूरे परिवार पर लगाम लगाकर रखी कि कोई बेवज़ह बाहर न निकल पाये, साथ ही पूरे परिवार को खाना खिलाया, कपड़े धोना, बच्चों को संभालना, उनकी पढाई पर पूरा ध्यान देना, घर की साफ सफाई, ओर पुरुषों को मास्क लगाने और बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करना इस सबमें गृहणियों ने जो भूमिका निभाई उसके लिए क्लीन एन्ड ग्रीन संगठन गृहणीयों को सलाम करता है। क्लीन एन्ड ग्रीन संगठन के संस्थापक श्री अजय चौधरी ने कहा कि प्रत्येक घर की गृहणी के बिना हमारा ये जंग जीतना असम्भव है। संगठन के अध्यक्ष श्री सर्वेश बंसल ने भारतीय गृहणी को सलाम करते हुए उनके सम्मान में कहा कि बड़े बुजुर्गों, पति बच्चों की घर पर रहते हुए सेवा करके घर के सदस्यों को घर के बाहर न निकलने का संदेश देते हुए पूरे भारत को सन्देश दिया है। कोरोना को हराने में उनका अहम योगदान है। सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज़ हुसैन मन्सूरी ने कहा कि नारी शक्ति देवी का रूप है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज़ हुसैन मन्सूरी, विजय चौधरी, प्रवेश राठी, विजेन्द्र चौधरी, सुरेश शर्मा, डॉ पुनीत बंसल, आनंद एडवोकेट, विकल्प गुड़िया, अनुराग मित्तल, मनीष सपरा, डॉ राहुल, विक्की सौदा, कुमारी वन्दना चौधरी, अर्चना लोहनी, सत्य प्रकाश भटनागर, शशिकांत गुप्ता आदि ने गृहणी की महानता पर अपने विचार रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.