BDO व सचिव ने मनरेगा में चल रहे काम का किया निरीक्षण

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- हमीरपुर जनपद के कुरारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भैंसापाली में कुरारा बीडीओ रामसिंह अहिरवार व सचिव शिवा वर्मा ने गांव में चल रहे मनरेगा के तहत खेतों में मेड़बन्दी के काम का निरीक्षण किया। जिसमे की गांव के 40 मजदूर काम कर रहे है और गांव के जितने भी कामगर लोग है उन्हें काम भी दिया जा रहा है। और इसी दौरान रविवार को औचक निरीक्षण करने पहुचे बीडीओ ने मजदूरों से बात की और कोरोना वायरस से अलर्ट रहने की भी हिदायत दी और कहा कि गमछे से अपना मुंह ढक कर रखे अगर किसी के पास मास्क नही है तो गमछा प्रयोग करे। और हाथ धोने के लिए डेटोल साबुन का भी इंतजाम मजदूरों के लिए किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखे जाने की बात कही। साथ ही मजदूरों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया । वही बीडीओ ने बताया कि वो आज मनरेगा के तहत चल रहे काम का निरीक्षण करने आये थे और सब ठीक तरीके से काम हो रहा है। और ये भी बताया कि गांव के दो तालाब सुख गए है उनमें पानी भी भरवाने का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.