डीएम व एसपी ने 52 अमर शहीदों को किया नमन 18 अप्रैल 1858 को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया सहित 52 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने इमली के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया था पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर करने वाले अमर शहीद जोधा सिंह अटेया समेत 52 क्रांतिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करें आज के दिन शहीदों की याद में यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी नगर से खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अमर शहीद जोधा सिंह अटईया सहित 52 अमर शहीदों श्रद्धा सुमन अर्पित किया बताते चलें कि 28 अप्रैल सन 1858 में अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर नाराज अंग्रेजों ने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया सहित 52 क्रांतिकारियों को बावन इमली शहीद स्मारक में लगे इमली के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इस मौके पर उप जिलाधिकारी पहलाद सिंह तथा नायब तहसीलदार विकास पांडे ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते जिस प्रकार विश्व के साथ हमारा देश भी संकट में है तो निश्चित रूप से कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाख डाउन का पालन करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही अमर शहीदों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि आज के दिन होगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.