आगरा में स्विगी ने शुरू की राशन की होम डिलीवरी -लॉकडाउन के दौरान शहर के हर इलाकों में आटा, दाल, चावल पहुंचाएंगे स्विगी के डिलीवरी पार्टनर

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
आगरा- आरोग्य एप के द्वारा भी संक्रमित लोगो पर रहेगी नजर आगरा में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों को सबसे बड़ी समस्या खाने पीने के समान की है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए। स्विगी के डिलेवरी पार्टनर लोगों के घर आटा, दाल, चावल,व जरूरत की अन्य खाद्य सामग्री को पहुंचाएंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्विगी ने कई क्षेत्रों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए स्विगी ने कई  ग्रोसरी स्टोर्स से टाइअप किया है। ज्ञात हो कि लॉक डाउन के कारण इन दिनों शहर में लोगों को राशन खरीदने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विशेषकर उन परिवारों को जहां केवल बुजुर्ग या महिलाएं और बच्चे ही हैं। इसको देखते हुए स्विगी ने कई इलाकों में राशन की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है। दिन में ग्रॉसरी स्टोर खुले रहने के समय स्विगी के डिलेवरी पार्टनर इन इलाकों में घर-घर जा कर राशन पहुंचा रहे हैं। लॉक डाउन में इन दिनों सभी मॉल, दुकानें,बाजार बंद होने के कारण लोगो को खाद्य सामग्री व जरूरत के सामान की भारी किल्लत है।
-प्रशासन के आदेश व सहयोग से लोगो की सुविधा के लिए स्विगी ने संभाली कमान शहर में लोगों की सहायता के लिए आगरा के फूड विभाग ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सुविधा को शुरू कराया है फूड विभाग ने शहर के विभिन्न इलाकों के  सिर्फ ग्रॉसरी स्टोर ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए ही खोलने की परमिशन दी है। आगरा स्विगी ऑफिसर ने कहा कि आगरा फूड विभाग की ओर से स्विगी के डिलीवरी पार्टनरों को पास जारी किये गये है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार डिलीवरी पार्टनर की संख्या शहर के लिए कम पड़ रही है। लेकिन शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या देखते हुए सावधानी के साथ डिलीवरी पार्टनर काम कर रहे। हैं। सभी मास्क पहन और सैनिटाइजर साथ लेकर चल रहे हैं। इस सुविधा में डिलीवरी पार्टनर और ग्राहक के बीच कोई संपर्क नहीं हो रहा है। फूड ऑर्डर के साथ ही पैसा ऑनलाइन जमा किया जा रहा है। कैश ऑन डिलीवरी नहीं है।
-आगरा प्रशासन की आरोग्य एप की मदद से भी निगरानी स्विगी के ऑफिसर ने यह भी बताया कि प्रशासन की मदद व सहयोग के साथ साथ उन्होंने आरोग्य एप को भी प्राथमिकता दी हे सभी डिलीवरी पार्टनर और ग्राहक को आरोग्य एप डाउन लोड कराया गया हे जिससे उनके आस पास किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने व जानकारी मिल सके। जानकारी होते ही जिला प्रशासन को सूचना दी जा सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.