पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर धरा को बचाने का लिया गया संकल्प

फतेहपुर। न्यूज वाणी विश्व पर्यावरण के अवसर पर धरा को बचाने, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान को लेकर जिलेभर मे अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे साइकिल रैली वृक्षारोपण एवं गोष्ठी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था सामूहिक उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान मे गो ग्रीन कैम्पेन के अवसर संस्था के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आवास मे बादाम, आम, अमरूद, अशोक आदि के वृक्ष रोपित कर पर्यावरण को बचाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए नुकसान दायक एवं मानव जीवन, पशु पक्षियों एवं समुद्री जीव के लिए खतरा बताया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, धीरेन्द्र कुमार यादव, मुकेश पाल आदि रहे। वहीं मानव लोक कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष शिव सागर साहू, सन्तोष सिंह सचान, प्रेम बहादुर, अनीता सिंह, रीता सोनी आदि ने सिविल लाइन मे शर्बत वितरण करते हुए भीषण गर्मी मे लोगों को राहत पहुंचायी। नारी स्मिता फाउडेशन के तत्वाधान मे ग्रीन एण्ड क्लीन फतेहपुर मिशन के तहत कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एवं मीडिया जनसम्पर्क केन्द्र मे डस्टबिन रखकर स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इस मौके पर स्मिता सिंह, वन्दना द्विवेदी, प्रसून तिवारी आदि रहे। कलक्टरगंज स्थित नई बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों ने साइकिल रैली निकाल वातावरण को वायु प्रदूषण से बचाये जाने के लिए जागरूक किया। छात्रों के साथ संस्था के अध्यक्ष वेकेटेश मणि यादव ने उपजिलाधिकारी को पौधा सौंपकरर धरती को हरा भरा बनाये रखने का संदेश दिया। डायट परिसर मे बीटीसी प्रशिक्षुओं को पर्यावरण बचाने एवं पालीथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ प्रशिक्षुओं ने परिसर मे वृक्षारोपण किया। वहीं कई स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया। जहां जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए धरती को बचाये जाने के लिए वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल को संरक्षित करने के साथ-साथ प्लास्टिक पालीथीन का प्रयोग बन्द किये जाने के लिए लोगों को जागरूक किये जाने का आहवान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.