कर्मचारियों का डीए कटौती वापस ले सरकार- संजय कपूर

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामपुर। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के मॅहगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस फैसले पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है। संजय ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि इस समय जब देश मे कोरोना का संकट है और इस संकटकाल में हमारे कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करके इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे दिन-रात योद्धा की तरह कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। बहुत से बुजुर्ग पेंशनर्स ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार उनकी पेंशन के सहारे ही जीवन यापन कर रहा है। भारतीय फौज में काम रहे हमारे शूरवीर जो विपरीत मौसम और परिस्तिथियों में भी अपने प्राणों की बाजी लगाकर परिवार से दूर देश सेवा में लगे है उनको भी इस फैसले में राहत नही दी गयी है। डॉक्टर्स और पुलिस के जवान भी दिन-रात अपने प्राणों को संकट में डालकर देश की रक्षा में लगे हैं। मॅहगाई तेज़ी से बढ़ रही है और कोरोना प्रभाव के कारण और अधिक बढ़ने की संभावना भी है। ऐसे में केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के मॅहगाई भत्तो में कटौती करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में निराशा का भाव जागृत हुआ है जो कोरोना के खिलाफ जंग को कमजोर कर सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग कि है, यदि सरकार के खजाने में पैसा नही है और अत्यंत आवश्यक है तो अन्य मदों से पैसा काट लिया जाए परंतु इन पारिस्तिथयों मे कर्मचारियों और पेंशन धारकों के मॅहगाई भत्तो में कटौती नही की जानी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.