चित्रकूट। चित्रकूट में बीती शाम को अचानक अंधड़ के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इसके कारण मऊ थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में बच्चे अंजीत (15), सतीश (13) की मौत हो गई।
मौसम के अचानक अंगड़ाई लेने के कारण आज अंधड के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली कहर बन गई। यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन झुलस गए हैं। आकाशीय बिजली से एक दर्जन मवेशी भी मर गए हैं।
चित्रकूट में शाम को अचानक अंधड़ के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इसके कारण मऊ थाना क्षेत्र के मड़हा गांव में बच्चे अंजीत (15), सतीश (13) की मौत हो गई। इनके साथ खेल रहे ललित (09), मोनू (10), अजय (12) झुलस गए। सभी को मऊ स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। इसके साथ ही बिजली गिरने से पास के भरतपुर के खमरिया में आठ बकरियों व धुरेटन पुर में चार भैंस की मौत हो गई।
Prev Post