न्यूज़ वाणी ब्यूरो
प्रतापगढ़- समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने इस बार ईद सादगी से मनाने की अपील की है साथ ही ईद के बजट का आधा हिस्सा गरीबों को देने का आव्हान किया है सद्दाम अहमद और उनकी पूरी फैमिली ना नया कपड़ा लेकर और ना शॉपिंग करेगी वहीं सोमवार को रमजान का दसवां रोजा रोजेदारों ने अपने घरों इबादत कर के गुजारा और रब का शुक्र अदा किया वही नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के पूर्व चेयरमैन अब्दुल माजिद नब्बन ने कहा देश समेत पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस की चपेट में हैं ऐसा भयानक वायरस है गांव से लेकर शहर तक फैल चुका है इसे फैलने से रोकने के लिए इबादतगाह तालीम का खेल कूद का मैदान बाजार और स्थान बंद है यानी संपूर्ण लाख डाउन है इस भयानक दौर में मजदूर और गरीब लोग ज्यादा परेशान है वह खाने पीने से मोहताज हो गए हैं और उन्होंने कहा ऐसी हालात तो सुकून देने वाली बात यह है इंसानियत का दर्द रखने वाली जरूरतमंदों की सहायता में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे अच्छा नतीजा सामने आ रहा है सद्दाम अहमद ने कहा ऐसे हालात में ईद सादगी से मनाना चाहिए ईद में अच्छे पकवान बनाए लेकिन ईद का बजट 50 परसेंट गरीबों पर खर्च करें अब्दुल माजिद नब्बन पूर्व चेयरमैन और प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने पूरा विश्वास दिलाया वह आपका पूरा परिवार इस ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे और शॉपिंग नहीं करेंगे और लोगों से अपील कि आप लोग भी नए कपड़े ना पहने जो गरीब परिवार कपड़े और खाने व्यवस्था नहीं कर सकते उनकी मदद करें और अल्लाह से हमारी दुआ है अल्लाह जल्द से जल्द बीमारी से हम सबको निजात दे