आगरा में सब्जी बेचना पूर्णतः प्रतिबन्धित, ट्रायल शुरू

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा कोविड-19 के आगरा में बढ़ते ग्राफ की वजह से आगरा प्रशासन यहाँ की जनता को कोई भी रियायत देने के मुड़ में नहीं है। गौरतलब है कि देश में लम्बे लॉक डाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से बन्द में रियायत दी जा रही है। लेकिन कोरोना के बढ़ते ग्राफ की वजह से ताजनगरी के वाशिंदों को अभी किसी भी तरह की कोई रियायत मिलती नज़र नहीं आ रही है। जिस क्रम में जहाँ एक तरफ कोरोना ताजनगरी में अपने पैर पसार रहा है। परेशानी का सबब बना हुआ है बहरहाल ताजनगरी में पिछले कुछ दिनों से सब्जी विक्रेताओं का कोरोना पॉजिटिव होना प्रशासन के हाथ पैर फुला रहा है। बीते कुछ दिनों में ही यहाँ सब्जी विक्रेताओं की संख्या में इजाफा हुआ है लगभग 25 से अधिक सब्जी वाले यहाँ संक्रमित हैं इसी को ध्यान में रखते हुये आगरा प्रशासन द्वारा सब्जी के पैकेट का वितरण व्यवस्था लागू की है। जिससे आमजनता को सब्जी और फलों की किल्लत न हो, इसके लिये आगरा शहर के सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्ष वार्ड 1 से लेकर 10 तक में डोर टू डोर सब्जी वाले वाहन से सब्जी के पैकेट वितरण करवायेंगे जिनकी एक निश्चित और तय कीमत निर्धारित की गयी है। लोग स्वेछा से ये पैकेट खरीद सकते हैं इसके लिये नगर निगम और मण्डी समिति को जिम्मेदारी तय की गयी है। साथ ही अगर ये ट्रायल सफल रहा तो पूरे शहर में सब्जी इसी तर्ज पर दी जायेगी और इस दौरान ठेले वाले पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे यहाँ तय वाहन से लोग शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुये सब्जी और फल खरीदेंगे।
आज इसके लिये 20 गाड़ियां 10 हज़ार सब्जी के पैकेट लेकर रवाना हुई हैं।
यहाँ कालाबाज़ारी न हो पाये इसके लिये एक निश्चित रेट निर्धारित की गयी है।
200 रुपये के पैकेट में 5 किग्रा आलू 2 किग्रा प्याज 250 ग्राम मिर्च 6 नग नींबू 100 ग्राम अदरक 2 किग्रा लौकी तथा 100 रुपये के पैकेट में
2.5 किग्रा आलू 1 किग्रा प्याज 125 ग्राम मिर्च 3 नग नींबू 50 ग्राम अदरक 1 किग्रा लौकी साथ ही फलों की जरूरत को ध्यान में रखते हुये 100 रुपये के पैकेट में 1 किग्रा सेब और 1 किग्रा केला निर्धारित किया गया है, आज भेजे गये वाहनों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेनेटरी इंस्पेक्टर भी साथ गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.