रोटी घर: अनवरत 40वें दिन जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा राशन, मास्क बांटे – 140 बच्चो को फल तो 27 परिवारों में वितरित हुआ राशन
फतेहपुर-न्यूज़ वाणी,नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर असहाय जरूरतमंदों एवं निराश्रित को अनवरत 40 दिनों से राशन भोजन इत्यादि सामग्री का वितरण करता चला रहा है। आपको बता दें कि जनपद का शीर्षस्थ समाज सेवी संगठन जोकि विगत 5 सालों से सेवा कार्य में तत्पर है। राष्ट्रीय यूथ आइकन एवं संचालिका स्मिता सिंह की माने तो विगत 40 दिनों से दो हजार के करीब परिवारों तक राशन भोजन इत्यादि सामग्री का वितरण किया जा चुका है। इसी क्रम में आज शहर के कांशी राम कॉलोनी के 8 परिवार एवं रेल बाजार हरिहरगंज के 15 परिवार समेत अन्य 4 परिवारों में आटा चावल आलू प्याज आदि वितरित किया गया। वही बाहर गैर प्रदेशों से आ रहे पैदल राहगीरों को प्रशासन को फतेहपुर जीटी रोड से लेकर हसवा तक रोटी घर ने जलपान वितरित किया। इसके अलावा शहर में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अदा कर रहे पुलिस प्रशासन की भी रोटी घर फूड बाइकों के माध्यम से चौराहों चौराहों एवं चौकियों समेत अन्य स्थानों में जा जाकर जलपान कराया। इसके अलावा अवंती बाई लोधी पुरवा में गोद ली गई बस्ती के डेढ़ सैकड़ा बच्चों मैं फल एवं केले का वितरण किया गया। वितरण में मट्ठा, बिस्किट, नमकीन, केक पानी इत्यादि बांटा गया। वितरण कर्ताओं में विवेक मिश्रा, सुरेश शुक्ला, धनंजय पांडे, भरत श्रीवास्तव, आचार्य राम नारायण, यश प्रताप सिंह, संजीव सिंह, राजेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, शिव प्रताप सिंह, अंकित जायसवाल, सागर आदि मौजूद रहे। राशन प्राप्त कर्ताओं में सोनम, रत्ना, ज्ञानमती, अनीता, राधा, उर्मिला, विमला, नरेंद्र, जसमीत, रश्मि, आशा, ऊषा, साधना, ममता आदि रही।