फीफा वर्ल्ड कप: 32 टीमों की फाइनल लिस्ट तैयार

नई दिल्ली। रूस में 14 जून से होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली दुनिया के 32 देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 60 साल बाद पहली बार वर्ल्ड कप इटली के बिना होगा। वहीं वेल्स और नीदरलैंड्स जैसी टीमों के फुटबॉल महाकुंभ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाने से फुटबॉल प्रेमी आर्यन रोबने और गैरेथ बेल का जादू भी मिस करेंगे। ब्राजील: पिछले वर्ल्ड कप में जर्मनी के खिलाफ 1-7 की हार के दाग को मिटाने का जिम्मा होगा इस बार ब्राजील के प्लेयर्स पर। सभी की नजरें स्टार नेमार पर टिकी होंगी। अर्जेंटीना: इंटरनैशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट के बाद वापसी का फैसला करने वाले लियोनेल मेसी के पास अपने देश को विश्व खिताब दिलाने का संभवत: यह आखिरी मौका होगा। जर्मनी: खिताब बचाने का दवाब इस टीम पर होगा। टीम अच्छी फॉर्म में नहीं चल रही है और अपने पिछले पांच मुकाबलों में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही है। पुर्तगाल: 2016 यूरो कप जीतने वाली यह टीम एक बार फिर दावेदार के रूप में उतरेगी, लेकिन इस बार रोनाल्डो की टीम के दावे में दम भी नजर आ रहा है। स्पेन: अपने टिकी-टाका स्टाइल के लिए मशहूर यह टीम इस बार विपक्षी टीमों को कितना परेशान कर पाती है इस पर सभी की नजरें होंगी। मिस्र: चोटिल होने के बावजूद स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह को 23 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। अन्य टीमें :- रूस, पोलैंड, फ्रांस, बेल्जियम, पेरू, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, कोलंबिया, मेक्सिको, उरुग्वे, क्रोएशिया, डेनमार्क, आइसलैंड, कोस्टा रिका, स्वीडन, ट्यूनिशिया, सेनेगल, ईरान, सर्बिया, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मोरोक्को, पनामा, साउथ कोरिया, सउदी अरब।

Leave A Reply

Your email address will not be published.