चाय नाश्ते की दुकान में लगी आग 20 हजार से अधिक संपत्ति खाक आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटा बड़ा हादसा बचा
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- चाय नाश्ते की दुकान में लगभग आधी रात को संदिग्ध अवस्था में आग लग गई आग लगने की जानकारी दुकान मालिक हुई तो उसने शोर मचाया जिस पर ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र हो गए सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड दी मौके पर पहुंची काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका तब तक नगदी व सामान सहित करीब 20,000 की संपत्ति जलकर खाक हो गई आग की इस घटना में एक गैस सिलेंडर फट गया खुशकिस्मती रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के निकट कुंवरपुर रोड स्थित कुंदनपुर गांव निवासी देव नारायण सिंह की चाय नाश्ते की दुकान गांव में ही मुख्य मार्ग के किनारे है। पिछले करीब डेढ़ माह से लॉक डाउन चलने के कारण दुकान बंद थी। दुकानदार देवनारायण परिवार में अकेले हैं इसलिए रात को दुकान के समीप ही एक घर के बरामदे में टीन शेड के नीचे सोया हुआ था। लगभग आधी रात को अचानक संदिग्ध अवस्था में दुकान में आग लग गई दूध होकर दुकान जलने लगी आहट पाकर दुकानदार जागा और शोर मचाया दुकानदार की आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए उधर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया आग की इस घटना में एक गैस सिलेंडर भी फट गया खुशकिस्मती रही कि गैस सिलेंडर फटने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ वरना जानलेवा भी हो सकता था दुकानदार ने आग लगने के घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी है दुकानदार देव नारायण सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर समेत करीब 20 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हुई है