कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बुद्धवार आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल गौरव दयाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल दीपक कुमार ने मौदहा का निरीक्षण कर मौदहा बाजार में लॉक डाउन

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- जनपद में कोरोना/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बुद्धवार आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल गौरव दयाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल दीपक कुमार ने मौदहा का निरीक्षण कर मौदहा बाजार में लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर लॉक डाउन की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। तथा लोगों की कहीं भी अनावश्यक भीड़ आदि की समस्या दिखाई नही पड़ी । इस अवसर पर आयुक्त ने मौदहा बीआरसी बिल्डिंग में स्थापित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। तथा कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कम्युनिटी किचेन में साफ सफाई के और अच्छे प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुक्त व डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल ने डीएम व एसपी हमीरपुर, एसडीएम व सीओ मौदहा के साथ थाने में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि जनपद हमीरपुर के ग्रीन जोन में होने के कारण मिली छूट के दृष्टिगत लोग बाजारों में कहीं भी भीड़ आदि ना लगाने पाए इसके लिए एसडीएम ,सीओ, एसएचओ सहित अन्य पुलिस फोर्स आदि नियमित रूप से भ्रमण शील रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। दुकाने निर्धारित समयावधि में ही खुलवाई जाएं। तदोपरांत आयुक्त व डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल ने आश्रय स्थल का मकरांव का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिवसों में ग़ैरजनपदो , ग़ैरप्रांतो से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति / मजदूर की स्क्रीनिंग कर निर्धारित समय अवधि तक उनको कोरेण्टाइन रखा जाय। आश्रय स्थल में कोरेण्टाइन किए गए लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन तथा ठहरने की अन्य सुविधाएं दी जाएं। इस अवसर पर आश्रय स्थल मकरांव में लगी डॉक्टरों की टीम से आयुक्त ने जरूरी पूछताछ की तथा उनके द्वारा स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की टीम द्वारा सभी संदिग्ध लोगों की जांच पूरी सावधानी से की जाए तथा सभी सुरक्षा उपकरणों यथा एन-95 मास्क आदि का प्रयोग किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, उपजिलाधिकारी मौदहा अजीत परेश ,सीओ मौदहा सौम्या पांडे तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.