प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर के जिला प्रशासन व रेल प्रशासन सतर्क।

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बांदा- जनपद बांदा के रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के आगमन की सूचना पर जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है,और मजदूरों के आने से पहले ही सारी तैयारियां करने पर जुटा है। जैसा कि सूरत के जिला अधिकारी द्वारा जारी निर्गत पत्र एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम डिपार्टमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश को दिए गए पत्र में हवाला देते हुए जनपद बांदा के प्रवासी मजदूरों के लिए सूरत गुजरात से स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कहा गया है। जहां जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में अन्य स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर के सारे मानक तैयार करने में आज से ही जुट गया है। जहां आज सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर बाँदा के लिए ट्रेन रवाना होगी, सूरत गुजरात में कोरोनावायरस पर जारी लाँक डाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों के हित को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी सूरत डॉक्टर धवन पटेल ने एक पत्र एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया है। जो विषम परिस्थितियों में जनपद बांदा तथा अन्यत्र जनपद के प्रवासी मजदूर लाँक डाउन होने के कारण सूरत गुजरात में फंसे हुए हैं। उनके लिए सूरत गुजरात से स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर के आदेश जारी किया गया है जहां यह स्पेशल ट्रेन सूरत से आज 12:30 पर जनपद बांदा के लिए रवाना होगी, सूरत से प्रवासी मजदूरों के आगमन से पूर्व की तैयारियां जिला प्रशासन के एडीएम संतोष बहादुर सिंह व रेलवे प्रशासन के द्वारा की जा रही है। जहां एडीएम ने बताया कि सूरत से आ रही प्रवासी मजदूरों को लेकर के ट्रेन जिस पर 1220 लोग इस ट्रेन के माध्यम से जनपद मे आ रहे हैं। जहां जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण से एतिहातन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल डिस्टेंस का मानक तैयार किया जा रहा है। साथ में इस ट्रेन पर आ रहे 1220 मजदूर.. जिनमें 1070 जनपद बांदा के हैं और शेष हमीरपुर चित्रकूट तथा फतेहपुर के प्रवासी मजदूर शामिल हैं। जिनको सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से रेलवे स्टेशन में ठहराया जाएगा और सभी कामगार प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट भी कराया जाएगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन तनिक भी हिला हवाली करने की गुंजाइश में नहीं है और त्वरित गति से जिला प्रशासन के कर्मचारियो के साथ में रेलवे प्रशासन के मदद के द्वारा सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। क्योंकि सूरत से मजदूरों को लेकर के ट्रेन आज 2:30 पर रवाना होगी और 20 घंटे में तकरीबन बांदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.