न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- आगरा जंहा एक और देश भर में पुलिस लॉक डाऊन का पालन कराने में लगी है वही पिनाहट की एंटी रोमियो चर्चा में है। इस पर तैनात ड्राइवर भरे चौराहे पर गाली गलौज करता है सूत्रों की मानें तो आए दिन थाने में इस ड्राइवर से नोकझोंक होती रहती है थाना क्षेत्र में इस ड्राइवर के अवैध उगाही के भी चर्चे हैं जिसे लेकर दो दिन पूर्व थाने में विवाद हुआ था।
विवादों से है गहरा नाता
पिनाहट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है एंटी रोमियो के ड्राइवर का विवादों से पुराना नाता है इससे पहले भी पिढोरा थाने में इसके द्वारा उगाई और अभद्रता को लेकर शिकायत हुई थी उसके बाद यह एंटी रोमियो पिनाहट भेजा गया ड्राइबर का नाम सुनते ही लोग इनकी चर्चाओं के बखान करने लगते हैं। शराब की सूचना पर भले लोगों के घर पर भी दी दविश आगरा दो दिन पूर्व अवैध शराब की सूचना पर एक राशन की दुकान में दबिश दी दुकान में कुछ ना मिलने पर एंटी रोमियो द्वारा करीब आधा दर्जन घरों में घुसकर तलाशी ली गई जिसकी थाने में कोई सूचना नहीं थी आए दिन एंटी रोमियो चर्चा का विषय बनी हुई है।क्षेत्राधिकारी पिनाहट हरिश्चंद्र टम्टा का कहना है कि एंटी रोमियो पिनाहट सर्किल के चारों थानों में निगरानी के लिए है। जो जरूरत पड़ने पर की क्यू आर टी जा काम करती है अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।