एक प्लेट बिरयानी के मांगे 190 रुपए, ग्राहक ने मार दी गोली

कोलकाता में एक प्लेट बिरयानी को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि इसमें दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि दुकानदार ने आरोपी ग्राहक से एक प्लेट बिरयानी के 190 रुपए मांग रहा था। इससे खफा ग्राहक दुकानदार से उलझ गया। देखते मामला काफी ज्यादा बढ़ गया और फिर ग्राहकने दुकान मालिक को गोली मार दी।घटना के बाद मौके पर मौजू लोगों ने दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिलेकी है। पुलिस ने मीडिया के बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी मुहम्मद फिरोज को गिरफ्तार भी कर लिया गया है जबकि अभी अन्य फरार हैं।पुलिस को प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि बिरयानी के पैसों को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में बहस हो गई शायद इसी वजह से आरोपी पक्ष की ओर से गोली मारी गई। हालांकि हत्या के पीछे आरोपियों का क्या उद्देश्य हो सकता है इस बात को लेकर अभी जांच की जा रही है।मृतक की पहचान मंडल के रूप में हुई है। मंडल के भाई ने आरोप लगाया कि फिरोज नाम का शख्स बिरयानी खाने आया और पैसों को लेकर झगड़ा करने लगा। उनका पूरा परिवार फिरोज से आतंकित रहता है। मृतक के भाई का आरोप है कि फिरोज ने ही उसके भाई को गोली मारी है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी लोग इस इलाके के गुंडे हैं और उनकी वजह से वे लोग शांति से अपना धंधा नहीं कर पा रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.