पूरा देश लाक डाउन मे विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस की कशमकश
न्यूज़ वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बाँदा- जहां वर्तमान में पूरा देश लाक डाउन मे विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है और खासकर सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस की कशमकश की ड्यूटी पर अपनी जान जोखिम में डालते हुए आम जनमानस की सुरक्षा करने के लिए तत्पर नजर आती है वही बाँदा पुलिस को नई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां कुछ लोग कानून को दरकिनार कर कानून को अपने हाथ में लेने के लिए तैयार हो जाते हैं कि पुलिस पर ही हमला करने से नहीं गुरेज करते हैं। जैसा कि एक घटना देर रात सामने आई जहां झगड़े की सूचना पर मामले को संभालने पहुंची पुलिस पर ही दबंग हमलावर लोग हमला कर दिए और मारपीट कर पुलिस के जवान को भी घायल कर दिया। बांदा के मर्का थाना पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है जहां कल देर शाम ईगल बाइक से मरका थाना अंतर्गत बमरौला गांव झगड़े की एक सूचना दो पुलिस कर्मी सिपाही संदीप यादव और एक गार्ड दयानंद झगड़े को संभालने गए थे। लेकिन झगड़ा करने वाले दबंग लोग अपनी दबंगई पर आमादा थे और पुलिस के पहुंचने और, लाख समझाने पर भी शांत नहीं हुए उल्टा पुलिस पर हमलावर हो गए। दबंगों ने सिपाही संदीप यादव और दयानंद को जमकर पीट दिया। जिसमें संदीप यादव घायल हो गए घटना के बाद पुलिस ने दबंग युवक समेत 15 अन्य लोगों पर बलवा की धाराओं पर 307. 332. 353. आईपीसी की गंभीर धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।