नॉन स्टॉप श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जा रहे पांच प्रवासी मजदूर रोज़ा रेलवे स्टेशन पर कूदे,एक मजदूर हुआ घायल
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर- प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने को लेकर अपनी जिंदगी को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं।शाहजहांपुर में नॉन स्टॉप ट्रेन से जा रहे पांच मजदूर रेलवे स्टेशन पर कूद गए। स्टेशन पर कूदे पांचों मजदूर बाल-बाल बच गए। जबकि एक मजदूर घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है। जहां उनकी जांच की जा रही है। घटना और रोजा रेलवे स्टेशन की है। जहां मजदूरों को लेकर अमृतसर से गोंडा ले जा रही ट्रेन से 5 मजदूर एक-एक करके रेलवे स्टेशन पर कूद पड़े। जिनमें से एक मजदूर घायल हो गया। जबकि बाकी मजदूरों की जान जाते-जाते बची। मजदूरों के रेलवे स्टेशन पर कूदते ही जीआरपी में हड़कंप मच गया। जीआरपी ने सभी मजदूरों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। ट्रेन नॉनस्टॉप थी जो शाहजहांपुर में नहीं रुकी। इसके बाद अपने घर पहुंचने की चाह में पांचों मजदूर चलती ट्रेन से नीचे कूद गए। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है। जहां उनकी जांच की जा रही है। वहीं शाहजहांपुर जिला अधिकारी ने अपील की है कि कोई भी मजदूर अपनी जिंदगी खतरे में ना डालें। सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन सभी मजदूरों को उनके घर बसों से भिजवा रहा है। उनका यह भी कहना है कि अगर कोई मजदूर दूसरे जिले में पहुंच जाता है तो उसको भी वापस लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन और सरकार ने की है। उनका यह भी कहना है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने की व्यापक व्यवस्था की गई है।