न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- कोविड -19 के कारण इस समय पूरा देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है जो गरीबों और मजदूरों के लिए तो मानो काल ही बनकर आया है । जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस के कारण बीमारी का खतरा वहीं लॉक डाउन के कारण रोजगार छिनने से भोजन का संकट आखिर गरीब करे तो क्या करे ।ऐसे संकट के समय कुछ समाजसेवी शासन और प्रशासन के साथ मिलकर गरीबों को राशन की मदद के लिए आगे आकर उन्हें संकट की घड़ी में संबल प्रदान कर रहे हैं।ग्राम पंचायत बहा सोनिगा में गरीब व जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए क्षेत्र के पूर्व प्रधान व समाजसेवी श्री मानसिंह व अरुण कुमार , अमित कुमार बाबा द्वारा भोजन का वितरण किया गया । पूर्व प्रधान मान सिंह का मानना है कि मानवता का सबसे बड़ा धर्म है संकट के समय गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद को आगे आना, इस महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति भोजन कि कमी के कारण भूखा नहीं रहना चाहिये ये समाज के सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।और हमारी कोशिश है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे ऐसे लोगों की मदद के लिए हम सदैव आगे आते रहेंगें । उन्होंने इस महामारी के दौर में सभी से अधिक से अधिक लोगों की मदद करने, लॉक डाउन का पालन करने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, व शोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने की अपील की है ।