न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- दिनांक-08 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की समीक्षा करते हुये सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों को ऐप डाउनलोड कराया जाये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों, क्वारंटीन सेंटर एवं आश्रय स्थलों में आने वालों को अनिवार्य रूप से इसे डाउनलोड कराया जाये तथा इस पर नियमित रूप से सूचनाएं अपडेट करने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि उज्जवला योजना के अन्तर्गत जिन लोगों के कनेक्शन निष्क्रिय हो गये हैं उन्हें आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त सक्रिय किये जाने हेतु गैस एजेन्सियों को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि गैस उपभोक्ताओं को इससे कोई भी असुविधा नही होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम निगरानी समितियों का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से कराया जाये तथा वह आवश्यक सूचनाएं समय से उपलब्ध करायें जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके। आशा, आंगनबाड़ी नियमित रूप से गांवों में भ्रमण कर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करायें तथा होम क्वारंटीन किये गये लोगों की निगरानी करें। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने अवगत कराया कि पुलिस विभाग के माध्यम से 366 गांवों में लोगों से वार्ता की गयी तथा उनसे फीडबैक लिया गया। इसके अतिरिक्त 112 हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की भी नियमित समीक्षा की जा रही है। इस समीक्षा के अनुसार उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे|