प्राथमिक विद्यालय के चार कमरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किया जांच 7 माह में पांचवी तथा 1 सप्ताह में दूसरी चोरी शिक्षकों तथा अभिभावकों में गहरी नाराजगी का माहौल
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- प्राथमिक विद्यालय के 4 कमरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया जब चोरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजे खिड़की तथा अन्य कई समान क्षतिग्रस्त कर हजारों की संपत्ति का नुकसान कर दिया 7 माह के अंदर यह चोरी की पांचवी तथा 1 सप्ताह के अंदर दूसरी चोरी की घटना है जिसको लेकर शिक्षकों व अभिभावकों में गहरी नाराजगी का माहौल है जानकारी के अनुसार मलवा ब्लाक तथा थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहरवा पुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के चार कमरों का शुक्रवार की रात को चोरों ने ताला तोड़ दिया और सामान चोरी करने का प्रयास किया जब कोई खास सामान नहीं मिला तो चोरों ने दरवाजे खिड़की सहित कई सामान तोड़कर हजारों की संपत्ति का नुकसान कर दिया शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया को जानकारी हुई तो वह विद्यालय पहुंची उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के प्रयास के मामले की जांच किया इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह ने बताया कि 7 माह में चोरी की है पांचवीं घटना है फिलहाल 1 सप्ताह के अंदर ही यह दूसरी चोरी का मामला है लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है चोर सामान चोरी करके ले जाते हैं इसके साथ ही हजारों की संपत्ति तोड़फोड़ कर नुकसान भी कर जाते हैं प्राथमिक विद्यालय में चोरी के मामले को लेकर अभिभावकों में भी नाराजगी का माहौल है और उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस से खुलासा करने की मांग की है