नयापुरवा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बढ़ाई गई सख्ती बैरिकेडिंग को संभाल कर फिर से मजबूती से बांधा गया पुलिस भी रही मौजूद बेवजह घूम रहे लोगों को लगाई फटकार
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव एक केस निकलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल छा गया है वहीं पुलिस प्रशासन भी इस मामले को लेकर सख्त हुआ है नगर के कई स्थानों पर बैरिकेडिंग को मजबूती से बांधा गया पुलिस भी लोगों के साथ सख्ती से पेश आए बेवजह घूम रहे लोगों को लौटाया गया मास्क के बांधने की हिदायत दी गई मालूम हो कि 1 दिन पहले शुक्रवार को खजुहा ब्लॉक तथा थाना जाफर गंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नया पुरवा गांव में कोरोना पॉजिटिव का एक केस प्रकाश में आया है जिसके बाद से नया पुरवा गांव तथा उसके आसपास 3 किलोमीटर तक हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है केवल स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी ही उस एरिया में आ जा सकते हैं नया पुरवा गांव में को रोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है लोग आप स्वयं कोरोनावायरस संक्रमण से बचने की बात कह रहे हैं दूसरे दिन शनिवार को नगर में भी इसका प्रभाव देखने को मिला बैरिकेडिंग के लिए लगाई गई जो भी बल्ली और बांस इधर-उधर बिखर गए थे नगर पालिका परिषद ने उन्हें संभाला और एक बार फिर मजबूती से बांधने का काम किया गया यही नहीं पुलिस भी सख्त दिखाई दी बेवजह घूम रहे लोगों को फटकार लागया लौटाया गया मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई नगर के गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार खजुहा चौराहा जा ही मोर नेहरू इंटर कॉलेज रोड से तमाम स्थानों पर पुलिस ने घूमकर दौरा भी किया लोगों को घर में रहने की हिदायत दिया