न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए डाक्टर व पुलिस कर्मियों के साथ-साथ, मीडियाकर्मी,एवं सफाई कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य पूरी लगन से कर रहे हैं। आगरा के यमुनापार में सीता नगर स्थित समाज सेवी संस्था ने कोरोना योद्धाओं को साफा व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए। व सभी वारियर्स को इस गर्मी के मौसम में बेजुबान पांक्षियो की जान बचाने के लिए पानी के मिट्टी के पात्र व दाना भी वितरित कर पंक्षियों को दाना पानी देने का आग्रह किया। बता दे कि शनिवार को रामबाग क्षेत्र के सीता नगर स्थित नगर निगम के ऑफिस पर मौजूद सफाई कर्मचारियों व नगर निगम के डिस्पेंसरी पर तैनात डाक्टर व कर्मचारी पुलिसकर्मियों एवम् पत्रकारों को कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव के लिए श्री अग्रसेन महाराजा सेवा समिति यमुनापार के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी योद्धाओं को सैनिटाइजर साबुन,पानी की बोतल व पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिट्टी का पात्र व दाना वितरित किया गया। व उन्होंने कहा कि डाक्टर व पुलिस के साथ सफाईकर्मी भी कोरोना वारियर्स के रूप में अपना अहम योगदान निभा रहे हैं। इस मौके पर भगवती प्रसाद मित्तल राकेश अग्रवाल गिरधारी लाल अग्रवाल व पत्रकार मौजूद रहे।