पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में सहायता राशि समय से प्रेषित की जाये- डीएम

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- दिनांक-13 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड 19 के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में सहायता राशि समय से प्रेषित की जाये तथा उन्हें अवगत कराया जाये। उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिये कि गांव में अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा योजना के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जाये। बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी एवं नियमित स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी में लक्षण प्रदर्शित हो तो प्रोटोकाल के अनुसार जांच कराकर कार्यवाही की जाये। होम क्वारंटीन में भेजने से पूर्व तहसील स्तर पर प्रवासी लोगों को पूरी जानकारी दी जाये तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एम0ओ0आई0सी0, आशा भी उपस्थित रहें। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों द्वारा भी उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये जाने के विषय में जानकारी दी जाये। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि यदि होम क्वारंटीन किये गये व्यक्ति इधर-उधर घूमतें मिलें तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन स्थलों एवं राहत शिविरों में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के विषय में जानकारी/आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जायें।
बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.