न्यूज़ वाणी ब्यूरो/सोहनलाल
फतेहपु़र। देश में वैश्विक महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है जिसमें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राम पटेल ने अधिकारियों को मैसेज के माध्यम से सरकार से अपील करते हुए बताया कि लांकडाऊन के चलते लोगों के कारोबार बंद होने से लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है इस संकट के समय प्रदेश में निजी स्कूलों के मालिक अभिभावकों से फीस के लिए लगातार मैसेज कर व दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। विद्यालय की किताबें तक खरीदने के लिए अभिभावकों को कमीशन के लिए बुकसेलर का नाम बता रही हैं विद्यालय संचालक व दुकानदार की यह सेटिंग अभिवावकों को भारी पड़ रही है लॉक डॉउन आर्थिक तंगी से बच्चों के कैरियर के विषय में उनके अभिवावकों के माथे में चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है आप जिला अध्यक्ष ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि संकट के समय में बच्चों की तीन माह की फीस माफ करे साथ ही कामर्शियल एवं घरेलू बिजली के तीन माह के बिलों को भी सरकार माफ करे उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि प्रदेश में जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं उन्हें यह निर्देशित किया जाय कि अभिभावकों पर विद्यालय द्वारा दबाव ना बनाया जाय उन्हें आदेशित कर रोका जाए। बंदी की वजह से लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट है और इस समय बिजली का बिल व बच्चों की फीस जमा कर पाने में परेशानी होगी उत्तर प्रदेश सरकार से अपील कर इस गंभीर और विषम परिस्थिति को देखते हुए मांगो को स्वीकृति करने की बात कही।