पकड़ा गया झूठ 82,919 नहीं 6 लाख हुए कोरोना संक्रमित चीन में

चीन के वुहान से पैदा हुआ कोरोना वायरस यानी की कोविड-19 ने सारी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इसके वायरस की चपेट में अभी कुल 40 लाख लोग आ चुके हैं। इसी तरह से ढाई लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां दुनिया से सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें हुई है।लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि चीन से वायरस की उत्पती हुई और यहां सिर्फ 3 हजार के पार ही मौत का आँकड़ा है। काफी अंतराराष्ट्रिय सियासी घमासान होने के बाद भी चीन ने मुंह नहीं खोला कि आखिर चीन में इसके कितने मामले आए हैं। चीन हमेशा झूठे आंकड़े पेश करता रहा। लेकिन काफि छानहीन करने बाद चीन का पर्दाफाश हुआ है।चीन महामारी को लेकर दुनिया को गुमराह करने के लिए पहले से बदनाम है। इस बारे में अमेरिकी वेबसाइट फॉरेन पॉलिसी के हाथ चौंकाने वाले दस्तावेज लगे हैं। लीक डाटा से पता चला है कि चीन में कोरोना वायरस के कारण 6.40 लाख लोग संक्रमित हुए और संक्रमण ने 230 शहर कोरोना के शिकार हुए हैं।हालांकि बता दें कि इस डाटा में इसकी जानकारी नहीं है कि संक्रमित मरीज ठीक हुआ या उसकी मौत हो गई है इसके बारे में अभी कोई पुख्ता खबर नहीं है। जानकारी दे दें कि इससे पहले चीन दावा करता रहा है कि उसके देश में केवल हुबेई ही एकमात्र प्रांत है, जो इस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। लेकिन ये डाटा लीक होने के बाद चीन सरकार की हालात पतली हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.