आसमान से बरसी आग ने लोगों का छीना सुकून और चैन

फतेहपुर। न्यूज वाणी बुधवार को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के साथ बढ़ते पारे ने दिन भर लोग बेचैन रहे और उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। वहीं पसीना से लोग तरबतर होते रहे। कामकाजी लोग ही घरों के बाहर दिखाई दिखे। कई दिनो से लगातार भगवान भाष्कर का प्रचंड रूप इख्तियार किये हुए हैं जिससे तापमान में प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। लोगों में गर्मी को लेकर हांयतौबा मची हुयी है। भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। मार्गों पर पूरे दिन संनाटा पसरा रहता है । उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि दस जून के बाद ही मानसून आ सकता है तभी गर्मी से राहत मिल सकती है। बुधवार को भी चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। भीषण गर्मी के चलते संक्रामक बीमारियों ने पैर पसार दिये है जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालो में रोगियो से फुल हो गये है। वही ग्रामीण आंचलो में झोला छाप डाक्टरो की चांदी हो गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.