लॉकडाउन के दौरान इटावा सदर विधायक, और जिलाध्यक्ष ने उदी चंबल पुल पर लगाया सहायता शिविर

न्यूज़ वाणी ब्यूरो/अभय शर्मा
इटावा- कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान इटावा सदर विधायक, और जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ उदी चंबल पुल पर सहायता शिविर लगाकर बाहर राज्यो से पैदल चलकर आ रहे लोगों को फल, बिस्किट, पानी लाई चना, जूता व चप्पल आदि वितरित किए। बढपुरा बिकास खड के स्थिति उदी चंबल पुल शिवमंदिर के पास सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, द्वारा सहायता शिविर लगाकर दूसरे राज्यो मे फसे गरीब मजदूर लोग पैदल चलकर आ रहे। उन भूखे प्यासे लोगों को फल, बिस्किट, पानी की बोतल, लाई चना के पैकेट, खीरा, कुरकुरे, आदि वितरण किए, वही गरीब मजदूरों को पहनने के लिए जूता चप्पल भी वितरण किए गए। इस मौके पर प्रशांतराव चौवे, विमल भदौरिया, मनीष यादव पतरे, मंडल अध्यक्ष अखलेश शर्मा, जितेंद्र गौड, राहुल राजपूत, ग्राम प्रधान उदी आशू भदौरिया, अमर पाल फौजी, ग्राम प्रधान खेडा अजबसिंह गब्बर भदौरिया, दिनेश पांडेय, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.