बण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात शिशु की चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर- जनपद शाहजहांपुर से चैंकाने वाला मामला सामने आया है यहां के बंडा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी हो जाने के बाद हड़कंप मच गया परिवार वाले एक अज्ञात महिला पर बच्चा चुराने का आरोप लगा रहे हैं फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी पोथीराम के पुत्र रामचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी लड़की का जन्म बीते गुरुवार की रात 09 बजकर 17 मिनट पर बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था । मेरी पत्नी संजू देवी अस्पताल के बेड पर लेटी थी उसके पास मेरी सासू जमुना देवी निवासी ग्राम महमूदापुर थी । रात करीब 3.00 बजे मेरी नवजात बच्ची रोने लगी तो उसे मेरी सास उसे चुप कराने के लिए अस्पताल की गैलरी में आई और वापस कमरे में बैठ गई । कमरे के दरवाजे खुले होने के चलते समय करीब 3.30 बजे एक अज्ञात महिला आई और सास से कहा लाओ मैं बच्ची को चुप करा देती हूं । वह बच्ची को कुछ देर तक अपनी गोद में लेकर बैठी रही । उसके बाद मेरी सास को नींद आ गई उसी वक्त अज्ञात महिला बच्ची को लेकर कहीं चली गई । जब मेरी सांस जमुना देवी की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि बच्ची और महिला दोनों अस्पताल से गायब हैं । घटना की जानाकरी मेरी सास ने आकर मुझे बताई तो मैं उसे तलाश करने लगा लेकिन काफी तलाश के बाबजूद मेरी नवजात बच्ची और अज्ञात महिला का कोई पता नहीं चल सका । वहीं नवजात बच्ची की माँ संजू देवी ने बताया कि पहले तो महिला ने बच्ची को चुप कराने के लिए लिए उसके बाद वह बच्ची को अपनी गोद में लेकर काफी देर तक बैठी रही उसके बाद जब सभी की आंख लग गयो तो मौका देखते ही बच्ची को चोरी कर भाग गई । प्रसूता संजू देवी के पहले से ही कामिनी उम्र 07 वर्ष, प्रांसी 06 वर्ष, नेहा 03 वर्ष व नवजात बच्ची सहित चार लड़कियां हो गईं थीं जिसकी वजह से आम जनता में चर्चा यह भी है कि परिजनों की मिलीभगत के चलते नवजात बच्ची की चोरी कराई गयी है । वहीं रात इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात रहे डॉ० रईसुल हसन अंसारी ने बताया कि प्रसूता को बच्ची का जन्म बीते गुरुवार को हुआ था, जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे । एक अज्ञात महिला जो रात 01 बजकर 42 मिनट पर पीएनसी वार्ड में आती है और करीब 3 घंटे वार्ड में रहने के बाद सुबह करीब 04 बजकर 55 मिनट पर वापस चली जाती है । महिला की गोद में बच्ची जैसा कुछ प्रतीत होता है चूंकि महिला ने पहले से ही लंबा घूँघट कर रखा था इसलिए महिला को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है । बाबजूद इसके महिला की खोजबीन की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.