आंधी पानी से गेहू की कटाई मड़ाई हुई बंद किसानों का हुवा भरी नुकसान गेहू की फसल हुई बर्बाद

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- शुक्रवार को देर शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश से बिंदकी क्षेत्र के कई गाँव में अभी किसानों की खेती कटाई मड़ाई लगभग 50 बीघा खेती पड़ी हुई है खजुहा विकास खण्ड क्षेत्र के बसन्ती खेड़ा, अमेना,छीछा,दरिया पुर मंडराव, कोरवा दिलावल पुर ऐसे कई गांव की खेती अभी पड़ी हुई है वहीं तेज आंधी और बारिश से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ। आंधी से किसानों के खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल उड़ गई तो वही बारिश होने से कटाई मड़ाई का कार्य भी कुछ दिनों के लिए स्थगित हो गया। तेज आंधी से किसानों की आम को की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। आम के पौधों में छोटे-छोटे फल ही लगे थे जो कि आंधी से झड़ गए।अरगल गांव के किसान सभा जीत सिंह ने बताया की लगातार कई दिनों से हो रही है रुक रुक बारिश से किसानों के खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल नष्ट होने की आशंका है।लाखों जद्दोजहद कर के किसान अन्ना मवेशियों से फसल बचाने में कामयाब हुए तो आंधी और बारिश से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.