बाग के ऊपर से 11000 वोल्ट की तार से पाईप हाईटेंशन तारो से भिड़ गया। पाईप के तारो से भिड़ते ही 11000 वोल्ट का तेज करंट उसके शरीर मे दौड़ गया और मुकेश बुरी तरह झुलस गया ।
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिजनौर/नहटौर- चकगोवर्धन मे स्थित एक बाग मे मौहल्ला नौधा निवासी मुकेश कुमार पुत्र इंदर सिंह कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए बाग मे ट्रैक्टर व उसके साथ कीटनाशक से भरा टैंकर लेकर पहुॅचा और उसने छिड़काब शुरू कर दिया छिड़काव करते करते मुकेश बाग के उपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की तारो को नही देख सका और उसके हाथ मे पकड़ा हुआ पाईप हाईटेंशन तारो से भिड़ गया। पाईप के तारो से भिड़ते ही 11000 वोल्ट का तेज करंट उसके शरीर मे दौड़ गया और मुकेश बुरी तरह झुलस गया ।मौके पर पहुॅचे ग्रामीणो ने तुरन्त 108 एम्बूलेंस बुलाकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया । जहाॅ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक उसे जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी कर रहे थे कि मुकेश ने सीएचसी परिसर मे ही दम तोड़ दिया। मुकेश की मौत का समाचार सुन उसके परिजन में कोहराम मच गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी तथा शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे दिया ।