फाउंडेशन ने प्रवासियों को बांटा खाद्य पदार्थ राहगीरों को खाद्य सामग्री वितरित करते फाउंडेशन के पदाधिकारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जनपद के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करने वाली सोच फाउडेशन के तत्वाधान में कोरोना महामारी को लेकर मार्च माह की 25 तारीख को प्रभावी किये गये तालाबंदी के बाद से लगातार जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद करने का जो सिलसिला शुरू किया गया था। वह 52वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को फाउंडेशन ने राहगीरों व प्रवासी मजदूरों को जहां जलपान कराया। वहीं स्वनिर्मित मास्क का वितरण करके महामारी से बचाव के तरीके भी बताये। फाउंडेशन की अध्यक्ष मधू साहू की अगुवाई में लाकडाउन के प्रथम चरण से लेकर अभी भी प्रभावी तालाबंदी के दौरान प्रतिदिन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में जरूरतमंद व निराश्रित लोगों का पेट भरने के लिए राशन की किट के अलावा स्वनिर्मित मास्क का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को लगभग दो सौ राहगीरों व प्रवासी मजदूरों को संगठन की पदाधिकारियों ने जलपान कराकर उन्हे चेहरा ढकने के लिए स्वनिर्मित मास्क भी मुहैया कराये। टीम के सदस्यों ने गैर प्रान्तों से आ रहे कामगार व उनके परिवारों में लाई-चने के पैकेट, बिस्कुट, पानी का वितरण करके उन्हे थोड़ा सुकून महसूस कराया। संगठन की अनामिका साहू ने बताया कि लाई-चना व बिस्कुट के अलावा पानी का वितरण इस लिए किया गया कि लम्बे सफर में यह सामग्री खराब नही होगी। उन्होने कहा कि फाउंडेशन का मकसद सिर्फ कोरोना जैसी महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करना ही नही है। बल्कि उनका फाउंडेशन इस महामारी से पहले भी प्रदेश के कई जनपदों में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर चुका है। इस मौके पर रामनारायण आचार्य, सावन गुप्ता, सलाहउद्दीन हैदर गाजी, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।