दुनिया में अब तक 45 लाख 93 हजार 285 लोग संक्रमित हो चुके हैं-मौतों का आंकड़ा 3 लाख 06 हजार 376 पर पहुंच
दुनिया में अब तक 45 लाख 93 हजार 285 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 17 लाख 38 हजार 166 ठीक हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 06 हजार 376 पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर देंगे। महामारी के दौर में अमेरिका, भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। हम कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। दोनों देश मिलकर इस अदृश्य दुश्मन को हराएंगे।
उधर, कोरोनावायरस के वैक्सीन और दवा पर कई देशों में रिसर्च जारी हैं। इजराइल और इटली ने तो इसमें सफलता के दावे भी किए हैं। अब डब्लूएचओ ने कहा है कि कोई भी वैक्सीन या दवा दुनिया के लिए तभी कारगर साबित होगी जब इसका फायदा सभी को मिले।
डब्लूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहेनोम ने शुक्रवार रात एक अहम बात कही। उन्होंने कहा, “कोविड-19 के लिए वैक्सीन और दवाओं पर कई देशों में रिसर्च किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि इसमें जल्द सफलता मिलेगी। लेकिन, एक बात ध्यान में रखना होगी। अगर यह दवाएं या वैक्सीन सभी लोगों को बराबरी से नहीं मिलीं तो महामारी को खत्म नहीं किया जा सकेगा। लिहाजा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दवा हो या वैक्सीन, ये सभी को बराबरी से मुहैया हो।”
‘द गार्डियन’ के मुताबिक, अमेरिका में करीब 25 हॉटस्पॉट्स हैं। इनमें से 12 ऐसे हैं जिनके संक्रमित कहीं न कहीं मीट कारोबार से जुड़े हुए हैं। छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों में कई मामले सामने आ चुके हैं। सरकार ने जब इस बारे में जांच की तो इन हॉटस्पॉट्स का मीट बिजनेस कनेक्शन सामने आया। अब मांग उठने लगी है कि इन जगहों के लिए नई और ज्यादा सख्त गाइडलाइंस तय की जाएं। डेनमार्क : 24 घंटे में कोई मौत नहीं
यहां गुरुवार और शुक्रवार के बीच 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 13 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन कोई मौत नहीं हुई। सरकार ने कहा है कि टेस्टिंग के दायर में उन लोगों को भी लाया जाएगा जिनमें बहुत मामूली लक्षण हैं या जिन्हें संदिग्ध की श्रेणी में रखा जा सकता है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के कई देशों में वैक्सीन पर रिसर्च जारी है, अमेरिका सहयोगी देशों से संपर्क में है। ट्रम्प ने कहा- हमें लगता है कि कोरोना वैक्सीन इस साल के आखिर या उससे भी पहले उपलब्ध हो सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि अच्छी खबर बहुत जल्द सामने आ सकती है।
महामारी का दौर जारी है। दो लाख से ज्यादा संक्रमित इस देश में मिल चुके हैं। राष्ट्रपति बोल्सानोरो पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। एक महीने में उन्होंने दूसरा स्वास्थ्य मंत्री बदल दिया। शुक्रवार रात नील्सन टेच ने इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति से उनके कई मुद्दों पर मतभेद थे। मीडिया में भी इसकी चर्चा थी। इसके पहले एक हेल्थ मिनिस्टर को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही इस्तीफा देने को कह दिया था।