कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लागू लॉकडाउन 3.0 की मियाद रविवार को खत्म हो रही है. अभी जिस तेजी के साथ वायरस बढ़ रहा है उसे देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ना तया है. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसके संकेत दिए थे. लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट दिए जाने की संभावना है.
सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया. उसे भी बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया. अब एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ने वाला है.
लॉकडाउन 4 में मिल सकती है ये छूट
ऑटो रिक्शा कैब एग्रीगेटरों को शर्तों के साथ इजाजत दी जा सकती है. उन्हें अधिकतम 2 यात्रियों को बैठने की अनुमति दी जा सकती है.
घरेलू उड़ानों को भी मंजूरी दी जा सकती है. बशर्ते कि जहां से फ्लाइट जानी हो जिस जगह पर उसे पहुंचनी है, वे दोनों संबंधित राज्य इसके लिए राजी हों. केंद्र घरेलू उड़ानें शुरू करने के पक्ष में हैं. लेकिन कई राज्य इसके विरोध में हैं.
रेड जोन्स में मेट्रो सर्विसेज को भी सस्पेंड रका जाएगा.
रेस्तरां शॉपिंग मॉल्स को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी जा सकती है.
कंटेनमेंट जोन्स में ज्यादा सख्ती हो सकती है. किस जोन में किन गतिविधियों की इजाजत रहे. इसे तय करने का अधिकार राज्यों को मिल सकता है.
अब तक केंद्र सरकार ही रेड, ऑरेंज ग्रीन जोन तय करती रही है. इसमें बदलाव भी केंद्र ही कर सकता है. हालांकि, राज्य मांग कर रहे हैं कि उन्हें जोन तय करने किस जोन में किन तरह की गतिविधियों को इजाजत रहे, यह तय करने का अधिकार उन्हें मिले.
शॉपिंग मॉल्स में कुछ दुकानों, रेस्तरां को खोलने की इजाजत दी जा सकती है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन जरूरी होगा.