अधिकारियों ने गश्त कर लॉकडाउन के पालन का दिया संदेश

न्यूज वाणी ब्यूरो/शादाब अहमद
पैलानी- पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने थाने से लेकर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज तक कदमताल किया। एएसपी एलबीके पाल, एसडीएम रामकुमार, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पैलानी बलजीत सिंह, चैकी इंचार्ज खप्टिहाकलां नरेंद्र प्रताप सिंह, पपरेंदा के नरेशचंद्र निगम ने पुलिस बल के साथ थाने से लेकर राजकीय इंटर कॉलेज तक गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसके बाद एएसपी, एसडीएम, सीओ सदर ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। ट्रेन से बांदा व वहां से बसों द्वारा आए 750 मजदूरों को 15 बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान सादीमदनपुर, चिल्ला, सबादा, पिपरोदर, अदरी आदि गांवों को भेजा। ग्राम प्रधान के माध्यम से नाम, पता दर्ज कराकर उन्हें 21 दिन के लिए क्वारंटाइन के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.