ग्रामीण स्तर पर गठित की गयी निगरानी समितियों को और अधिक सशक्त किया जाये- डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर- दिनांक-16 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्रामीण स्तर पर गठित की गयी निगरानी समितियों को और अधिक सशक्त किया जाये एवं उनकी जवाबदेही भी तय की जाये। निगरानी समितियां क्वारंटीन किये गये लोगों की नियमित रूप से निगरानी करें तथा आख्या पर्यवेक्षणीय अधिकारी को दें। पी0ओ0 डूडा को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि डुग्गीध्मुनादी आदि के द्वारा लाॅकडाउन, क्वारंटीन, कोरोना वायरस से बचाव आदि के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे लोग नियमों से भली-भांति अवगत होते हुये स्वयं को वायरस से बचा सकें। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटीन (घर में ही एकान्तवास) की सलाह दी गयी है और उनके पास घर में पर्याप्त जगह का अभाव है तो वह तहसील स्तर पर बनाये गये इन्सीट्यूशनल क्वारंटीन कैम्प में आश्रय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ व स्वयं को बल्कि अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखायी देते हैं तो वह तत्काल ग्राम निगरानी समिति या ब्लाॅक/तहसील/जनपद स्तरीय अधिकारियों को सूचित कर सकता है अथवा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 05862-245753 या 05862-240009/पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 पर भी सूचना दे सकता है। ऐसे मामलों में त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुये परीक्षण एवं उपचार का समुचित प्रबंध किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये बाहर से आने वाले व्यक्तियों को तत्काल आश्रय स्थल पर लाकर शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार स्क्रीनिंग, परीक्षण आदि की व्यवस्था की जाये तथा ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना निगरानी समिति के पास अवश्य रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि निगरानी समिति के द्वारा जागरूकता प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को भी शामिल किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि कम्यूनिटी किचेन एवं आश्रय स्थलों पर भोजनालयों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि आश्रय स्थलों पर ताजा, सुपाच्य एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो। स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं में कमी पाये जाने पर तत्काल सूचित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि क्वारंटीन स्थलों एवं राहत कैम्पों में योगासन के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं आदि का वितरण भी किया जो तथा होम क्वारंटीन में भेजे गये लोगों को भी ये दवाएं उपलब्ध करायी जायें। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक वर्मा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.