लड़खड़ाए उद्योग संभालने का काम करेगा पीएम का पैकेज अरुण वर्मा

न्यूज वाणी ब्यूरो/इमरान मंसूरी
स्योहारा- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पैकेज को बताया कि इस लड़खड़ाए उद्योग एवं कारोबार को इससे बहुत बड़ा लाभ होगा उन्होंने मध्यमवर्गीय व्यापारियों को कोई सीधा फायदा तो नहीं दिया है ना ही किसी व्यापारी का कोई टैक्स या कर्ज माफ किया है अगर माननीय प्रधानमंत्री चाहते तो व्यापारियों की भलाई के लिए भी आर्थिक राहत पैकेज दे सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया मध्यमवर्ग में काम करने वाले इसमें अनेकों व्यापारियों को कोई भी सीधा लाभ होने वाला नहीं है व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है व्यापारी सरकार की ओर नजर लगाएं देख रहे थे कि शायद सवबाकवूद के चलते आर्थिक मदद मिल जाती सरकार को चाहिए था की जीएसटी के लिए काफी छूट देनी चाहिए थी और उसकी छूट की सीमा कम से कम एक करोड़ रुपए करनी चाहिए थी सिंगल टैक्स प्रणाली लागू करनी चाहिए थी जिससे कि मध्यम वर्गीय सभी व्यापारियों को बहुत फायदा होता ।अरुण वर्मा ने आगे बताया जीएसटी में 5 परसेंट से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए साथ ही सर्राफा व्यवसायियों को जिनका इस समय बिजनेस भुखमरी के कगार पर है उन पर जीएसटी पॉइंट 5ः कर देना चाहिए था जैसा कि वैट के समय था। उन्होंने आयकर रिटर्न भरने की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ाई है वह स्वागत योग्य है।अरुण वर्मा ने कहा की इनकम टैक्स उनके फार्म को और अधिक सरल बनाना चाहिए ।माननीय प्रधानमंत्री जी को चाहिए था मध्यमवर्ग व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के बैंक में ब्याज मुक्त ऋण देना चाहिए, जिससे कि मध्यमवर्गीय व्यापारियों को कुछ फायदा हो सके उन्होंने अपने राहत पैकेज में किसानों को फसल का वाजिब मूल्य देने के लिए जो कहा है वह स्वागत योग्य है साथ ही केंद्र सरकार से निवेदन करता हूं किसानों का गन्ने का बकाया शीघ्र ही भुगतान किया जाए ताकि बाजार में कुछ रौनक आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.