नगर पंचायत अध्यछ द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

डलमऊ रायबरेली ।भला किसी कर नही सकते हो तो बुरा किसी का मत करना, पुष्प नही बन सकते तो कांटे बनकर मत रहना की धुन पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने भगवान की मूर्ति पर माला पहनाकर व भगवान को भोग लगाकर भंडारे का सुभारम्भ किया। बड़े मंगलवार के सुभ अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने अध्यछ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में नगर पंचायत कर्मियों के साथ-साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभम गौड़ ने भी भोले के भक्तो को प्रसाद वितरण किया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि बड़े मंगल को बजरंग बली की सच्चे मन से पूजा करने वालों को बल, बुद्धि, विद्या एवं महालक्ष्मी की प्राप्ति होती है। साथ ही, श्रद्धा भाव से किए गए भक्तों की सेवाओं से भगवान राम व उनके अनन्य भक्त मारुति नंदन प्रसन्न होते हैं।
उन्होनें बताया कि भगवान शंकर और श्रीराम ने हनुमान को वरदान दिया कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी। इस माह हनुमान का दर्जा राम से भी बड़ा होगा। इसी मान्यता के चलते ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल मानते हुए श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना करते हैं।भंडारे के दौरान सुभम गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.