न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कलक्टरगंज स्थित सांई मंदिर के तत्वाधान में लाकडाउन के 53वें दिन शनिवार को सैकड़ों लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया गया। साई रसोई लाक डाउन के बीच शुरू की गयी थी। जिसका मकसद किसी व्यक्ति को भूखे नही सोने देना था। इसी मकसद से मंदिर में लंच पैकेट तैयार कराकर जरूरतमंदों को मुहैया कराये जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय अवस्थी ने कहा कि लाकडाउन ने देश की दिशा और दशा ही बदल डाली है। जिसका सबसे अधिक असर देश के मजदूरों पर पडा है। लाकडाउन ने रोजी-रोटी के साधन छीन लिए हैं और अब ऐसे परिवारों के सामने पेट भरने के लाले पडे हुए हैं। इन हालातों को देखते हुए साई रसोई की ओर से जरूरतमंदों को लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। इस मौके पर सभासद दिवाकर अवस्थी, सुनील शुक्ला, शीलू अवस्थी, पंकज मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, शेखर पांडे, अमित दीक्षित, माया पांडे, शोभा द्विवेदी, अमित दीक्षित, मोनू शुक्ला आदि मौजूद रहे।