संस्थान ने डोर-टू-डोर जरूरतमंदों को पहुंचा रही राहत फोटो- क्वारंटाईन में प्रवासी मजदूरों से वार्ता करतीं अध्यक्ष
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। मानव मंगल संस्थान के तत्वाधान में भी गांव से लेकर शहरी इलाकों की गरीब बस्तियों में जरूरतमंदों को जहां खाद्यान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वहीं आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड भी करवाकर इससे होने वाले फायदों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। संस्था की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी कोरोना संक्रमण से जीत दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। प्रथम लाक डाउन से प्रतिदिन गांव-गांव जाकर लोगों को जरूरत की खाद्य सामग्री पहुंचाकर कर बचाव के प्रति जागरूक कर रही है। कोरोना संक्रमण की महामारी के संकट से जूझ रहे गरीब, मजदूर, बेसहारा, रिक्शा चालक आदि के साथ-साथ प्रवासी मजदूर व बाहर से आए हुए लोग जिन्हें गांव के विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया। ऐसे परिवार वालों के पास पेट भरने की भी समस्या आ पड़ी है। जिससे निपटने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से सहयोग कर रहा है। इसी क्रम में मानव मंगल संस्थान द्वारा डोर-टू-डोर जरूरतमंदों को मदद पहुंचायी जा रही है। जिसमे सूखा राशन, चना लईया, बिस्कुट आदि शामिल हैं। वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर ऋषि द्विवेदी, कल्लू पांडे, सुबोध शुक्ला, पंकज द्विवेदी, मनीषा गुप्ता, वंदना द्विवेदी, राजू, किशनी आदि मौजूद रहे।