हाइवें पर पैदल मजदूर मिलने पर एसडीएम व एसओ होंगे जिम्मेदार-डीएम छिवली नदी का निरीक्षण करते डीएम-एसपी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नोवेल कोरोना महामारी को लेकर गैर जनपदों से आने वाले लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को प्रशासन द्वारा सील करा दिया गया था। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने शनिवार को बांदा, कानपुर नगर से लगने वाली सीमाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन अधिकारियों ने अधीनस्थों को सख्ती के साथ दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की हिदायत दी। इन अधिकारियों ने विभिन्न सीमाओं से पैदल आने वाले प्रवासियों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी गयी है। उधर दोनो आलाधिकारियों ने नेवलापुर स्थित स्पोर्ट्स कालेज क्वारंटाईन सेन्टर का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने कानपुर नगर से लगने वाली छिवली सीमा व जहानाबाद पर आने वाली सीमा के साथ बांदा जनपद से लगने वाली ललौली व दतौली सीमाओं पर बने चेक पोस्टों का जायजा लिया। दोनो अधिकारियों ने सीमाओं पर तैनात अधीनस्थों को हिदायत दी कि कोई भी प्रवासी पैदल या ट्रकों सहित अन्य वाहनों से कतई भी न गुजरने पाये। इसके अलावा यदि हाईवे पर कोई भी प्रवासी पैदल मिलता है तो उसे शेल्टर होम तक पहुंचाकर उसे सुविधाएं मुहैया करायी जायें। बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर हिदायत दी है कि कोई भी प्रवासी पैदल या ट्रकों से सफर न करें। यदि कोई प्रवासी पैदल या ट्रकों से सफर करते हुए पाया गया तो उसके लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी व एसडीएम जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा है कि प्रवासियों को लेकर जाने वाले ट्रकों व अन्य कामर्सियल वाहनों के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। सीएम का फरमान मिलने के बाद एसपी व डीएम ने सीमाओं का निरीक्षण किया है।