लुधियाना से 1491 कामगारों को लेकर आई विशेष टेªन स्क्रीनिंग करते चिकित्सक लंच पैकेट लेते प्रवासी मजदूर

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाकडाउन में रोजी-रोटी कमाने वाले फंसे कामगारों को गैर प्रान्तों से लाने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। विशेष टेªन लुधियाना से जनपद सहित 22 गैर जनपदों को कुल 1491 श्रमिक व उनके परिवारों को लेकर शनिवार को दोपहर बारह बजे यहां आ गयी। इनमे 1291 बालिग व दो सौ बच्चे भी शामिल है। टेªन से उतारने के बाद सभी कामगारों की प्लेटफार्म पर चिकित्सकों की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग करके उनके टम्पे्रचर की जांच की। तत्पश्चात जनपद के लोगों को रोडवेज बसों के जरिए सम्बन्धित ब्लाक के क्वारंटाईन सेन्टर भेजा गया। जबकि गैर जनपद के 154 लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया गया। टेªन आने से पहले ही डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारी प्लेटफार्म पर मुस्तैद हो गये थे। स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों का कहना था कि वह अपनी सरजमीन पर आकर बेहद खुश हैं और उन्हे अब सुकून का एहसास हो रहा है।
विशेष टेªन पंजाब प्रान्त के लुधियाना से जनपद सहित 22 अन्य जनपदों के 1491 कामगार व उनके परिवारों को लेकर शुक्रवार की रात रवाना हुई थी। जो स्थानीय स्टेशन पर 12 बजकर 11 मिनट पर आकर रूकी। टेªन के प्लेटफार्म पर रेंगते ही अधिकारियों ने यात्रियों से मुख्यद्वार व खिडकियों को बंद करने का ऐलान किया। टेªन से लोगों को एक-एक डिब्बे से बाहर उतारा गया। तत्पश्चात प्लेटफार्म पर ही चिकित्सकों की टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की। थर्मल स्क्रीनिंग से पहले यात्रियों के हाथ भी धुलवाये गये। जांच करने वाले चिकित्सक बचाव के मद्देनजर सुरक्षा उपकरणों से लैस रहे। चिकित्सकों का नेतृत्व एसीमओ डा. संजय कुमार ने किया। स्क्रीनिंग के बाद सभी यात्रियों को लंच पैकेट व संख्या के हिसाब से सूती मास भी उपलब्ध कराये गये। तत्पश्चात उन्हे सम्बन्धित बसों में सवार कर दिया गया। अधिकारी लगातार यात्रियों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील करते रहे। रोडवेज के एआरएम मक्खन लाल केशरवानी ने बताया कि यात्रियों को पहुंचाने के लिए 55 बसों को पहले से ही स्टेशन के बाहर सेनेटाइज करवाकर खडा करा दिया गया था। प्रत्येक बस पर ब्लाक व जनपदों के नाम की स्लिप चस्पा करा दी गयी थी। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सरोज के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.