उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में डी एम चन्द्र बिजय सिंह। का बड़ा सराहनीय काम अब कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल एवं अनाधिकृत वाहनों से नहीं जाएगा।

न्यूज वाणी ब्यूरो/सुनील कुमार पालीवाल
फिरोजाबाद- जिला प्रशासन द्वारा उन्हें बसों द्वारा समुचित व्यवस्थाओं के साथ उनके घरों को भेजा जाएगा। मजदूरों को लेकर चलने वाले अनाधिकृत वाहनों पर एफआई आर भी दर्ज की जाएगी। जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को जनपद के दोनों बॉर्डर टूंडला एवं कठफोरी पर रोककर उनके खाने-पीने ठहरने आदि की समुचित व्यवस्था की गई हैं। देखा जा रहा है कि भारी संख्या में प्रवासी मजदूर फिरोजाबाद से एन एच-2 होने के कारण कारण गुजर रहे हैं। जो खाने-पीने की व्यवस्था हेतु जगह-जगह रुक रहे हैं। यह व्यक्ति शहर के व्यक्तियों के संपर्क में आ रहे हैं। विभिन्न राज्यों से पैदल साइकिल ट्रैक आदि अनाधिकृत वाहनों द्वारा जो भी व्यक्ति आ रहे हैं उनको टूंडला तथा कठफोरी जनपद बॉर्डर पर रोककर उनके खाने-पीने पर ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला अधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी तहसीलदार एआरटीओ को निर्देश दिए हैं कि वह इन सब लोगों की लिस्ट बनाकर बसों को सेनेटाइज कराकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की गाईड लाइन का पालन कराते हुए उनके घरों को भिजवाया जाए। जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में शनिवार को टूंडला एवं कटफोरी से बड़ी संख्या में बसें प्रवासी मजदूरों को बिहार, झारखंड, देवरिया आदि उनके गंतव्य को लेकर देर शाम तक निकल चुकी हैं साथ ही जिला अधिकारी ने एआरटीओ प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अनाधिकृत रूप से मजदूरों को लेकर चलने वाले ट्रैकों बसों मेटाडोर आदि वाहनों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.