न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर- दिनांक-17 मई को जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में शनिवार की शाम महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड 19 वायरस के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जनपद की सीमाओं पर उचित प्रबंध रखा जाए एवं समन्वय बनाते हुए उन्हें सुरक्षित वाहनों से गन्तव्य तक पहुंचाया जाए। इस सम्बन्ध में किये गए कार्यों की समीक्षा भी जिलाधिकारी ने की। उन्होंने बताया की जनपद की सीमाओं पर विभिन्न असुरक्षित वाहनों, पैदल, साईकिल से आने वाले प्रवासियों को रोककर उन्हें विश्राम, भोजन, पानी एवं सुरक्षित साधनों से घर तक भेजने की व्यवस्था की गयी है, इसलिए कोई भी असुरक्षित वाहनों, पैदल या साईकिल से यात्रा न करे। आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोडध्रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जिलाधिकारी ने की अपील जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिन जनपदवासियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन हो वह प्ले स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले। यदि छोटा मोबाइल फोन हो तो आप 1921 पर मिस कॉल कर दे उसके बाद आरोग्य सेतु की तरफ से आपको एक फोन आएगा जिसमें आपसे कुछ आसान प्रश्न पूछा जाएगा पूछे गए प्रश्न का सही जवाब देने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।