भारतीय किसान यूनियन संस्थापक एवं किसानों के मसीहा बाबा स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि के कल दूसरे दिन हवन यज्ञ कराके घर से बना हुए खाना ले जाकर कुष्ठ आश्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिजनौर/नजीबाबाद- विकलांगों को भोजन कराया और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए और रविवार को आज तीसरे दिन कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई कार्यक्रम के अंतर्गत भारत देश की वर्तमान में आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए दिन-रात अपनी खेतीवाड़ी करने वाले किसानों को भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर ने अपनी तरफ से क्षेत्र के दर्जनों गन्ना क्रय केंद्रों के सैकड़ों गांव के हजारों किसानों को कॉटन कपड़े के हाथ से सिलवाए गए मास्क वितरित किए। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, न्याय पंचायत गुनियापुर अध्यक्ष राजेश सिंह, सरदार संदीप सिंह चैधरी ध्यान सिंह, सत्येंद्र कुमार, कुंवर सिंह प्रधान, राजू सिंह, धर्म सिंह वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन सिंह आदि ने क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ी, गुनियापुर, दूधली, हैबतपुर, नसीरपुर मीठारी, हामिद पुर माखन, मेमन सादात, शेखपुरा लाला, ढाकि साधो, इस्माइलपुर, धनसीनी आदि दर्जनों गन्ना क्रय केंद्रों से समृद्ध हजारों किसानों को कॉटन कपड़े से बनवाए गए विशेष प्रकार के मास्क वितरित कर हौसला अफजाई की। बाबूराम तोमर ने सभी किसानों से खेती करते समय एवं गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल कराते समय मास्क लगाकर कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का आह्वान किया और जंगल का काम समाप्त कर जब भी घर जाएं अपने कपड़ों को सर्फ के पानी में डालकर साबुन से अच्छी तरह नहा धोकर ही अपने परिवार के बीच जाने का अपील की। बाबूराम तोमर ने बताया कि भविष्य में भी सभी को रोना योद्धाओं को मांस सैनिटाइजर वितरण की सेवा जारी रहेगी