संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की बंद कमरे में मिली सड़ी हुई लाश परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। बाहर से ताला लगा एक कमरे में पाया गया है,मृतक का शव। लाश से बदबू व कीडे पडने के कारण अनुमान
न्यूज वाणी ब्यूरो
बांदा- बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी हुई दुर्गंध देती हुई लाश मिली है। जहां क्षेत्र में इस घटना के उपरांत सनसनी का माहौल व्याप्त है वहीं घटना की जानकारी होने के उपरांत मुकामी पुलिस के द्वारा लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दूसरी तरफ घटना के प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है पुलिस। और वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का आरोप है कि इनकी हत्या की गई है। क्योंकि लाक डाउन होने के कारण मृतक के परिजन गांव चले गए थे और वह घर में केवल अकेला था। जनपद बांदा के कोतवाली बबेरू अंतर्गत कस्बे के नहर पटरी का मामला है जहां लाक डाउन होने के कारण मृतक नत्थू विश्वकर्मा का परिवार अपने गांव चला गया था और कामगार नत्थू बिश्वकर्मा अपने घर में नहर पटरी बने आवास पर अकेला था जिसकी लाश को पुलिस के द्वारा आज सड़ांध अवस्था में बरामद किया है। घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानी चरवाहों के द्वारा अपने पशुओं के चारागाह के लिए पशुओं को लेकर चराने गए थे और नहर पटरी बने घर से दुर्गंध आ रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, क्योंकि जहां से बदबू आ रही थी उस मकान में बाहर से ताला लगा था।पुलिस ने घटनास्थल पर जब जाकर ताला तोड़ा तो स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रहे गए और वहां देखा कि नत्थू बिश्वकर्मा की सड़ी हुई बदबूदार लाश मिली है। घटना के प्रत्येक बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है और लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज बांदा के लिए पुलिस ने लाश को भेजा है। घटना की जानकारी देती मृतक की पुत्री ने बताया कि लाक डाउन होने के कारण हम लोग गांव चले गए थे और मेरे पिता यहां अकेले थे। हम लोग दो-तीन बार घर आए हैं गांव से, लेकिन घर में ताला लगा होने के कारण हम लोगों ने यह सोचा कि शायद कहीं काम पर होंगे, कई मर्तबा उनका फोन भी लगाया लेकिन फोन भी नहीं लगा और हमारे पिता की इस अवस्था में लाश मिलना किसी न किसी अनहोनी की ओर आशंका करती है। घटनास्थल से घटना की जानकारी देते मृतक का भाई श्रीराम ने बताया है कि घर के बाहर से ताला लगा था और बंद कमरे में मेरे भाई की लाश सड़ी हुई दुर्गंध देती हुई मिली है, मेरे भाई की हत्या की गई है।