खेत की रखवाली कर रहे युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या – एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के दिये निर्देश

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जनपद में ताबड़तोड़ हो रही हत्याएं व आपराधिक घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में जहां पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है वहीं अपराध करने वाले अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं। जनपद में लाकडाउन होने के बावजूद भी बेखौफ अपराधी किस कदर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। इसी कड़ी में रविवार की दोपहर अपने खेत की रखवाली कर रहे लगभग 22 वर्षीय दलित बीए के छात्र की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गये। दिन दहाड़े हुयी हत्या से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गयी वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर केडी मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मलवां थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। वहीं हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी धनीराम पासवान का पुत्र प्रदीप कुमार बीए का छात्र था। दोपहर लगभग एक बजे वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था। तभी कुछ अज्ञात लोग आये और रखवाली कर रहे प्रदीप को पकड़ लिया तथा उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। तभी खेत में काम कर रहे अन्य लोगों की नजर जब खून से लथपथ प्रदीप का शव दिखा तो उन्होने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिस पर रोते-बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक की मां सुखरानी देवी ने जैसे ही अपने कलेजे के टुकड़े को खून से लथपथ देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगी तभी वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने रोती-बिखलती मां को ढाढंस बंधाया। तभी घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये। बताया जाता है कि मृतक के पिता धनीराम पासवान आगरा में इंटर कालेज के अध्यापक हैं। लाकडाउन के चलते कालेज बंद था। उनका बड़ा पुत्र राजू पासवान विवाहित है। उधर पुलिस ने जब घटना के बाबत मृतक के परिजनों से बात किया तो बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वहीं पुलिस कई पहलुओं पर तहकीकात कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। उधर बताया जाता है कि मृतक के पिता ने कुछ माह पहले गांव के ही विवेक सिंह पुत्र ओंकार सिंह गौतम से ढाई बीघा जमीन खरीदी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.