न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाकडाउन के 54वें दिन मानव मंगल संस्थान द्वारा घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री देने के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जागरूक किया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हांथों को सेनिटाइज करवाकर राहत दी गयी। कोरोना संक्रमण की महामारी के संकट से जूझ रहे गरीब, मजदूर, बेसहारा, रिक्शा चालक आदि के साथ-साथ प्रवासी मजदूर व बाहर से आए हुए मजदूर उनके परिवार वालों के पास पेट भरने की समस्या आ पड़ी है। जिससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन व संस्थाएं अपने स्तर से सहयोग कर रही हैं। संस्था अध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने बताया कि प्रथम लाक डाउन से लेकर अनवरत प्रतिदिन गाव में डोर-टू-डोर जाकर जरूरतमंद मजदूरों जैसे रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, भट्ठा मजदूर आदि को हर दिन मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसमें सूखा राशन, सब्जी के साथ ही पानी, लईया-नमकीन, बिस्कुट आदि का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर ऋषि द्विवेदी, हर्ष द्विवेदी, अर्चित मिश्रा, सुमित मिश्रा, मनीषा गुप्ता, वंदना द्विवेदी, राजू आदि उपस्थित रहे।