न्यूज़ वाणी ब्यूरो
सीतापुर- सभासद आयुष दीक्षित भले ही कम उम्र के नेता हों लेकिन इनके हौसले बहुत बुलंद हैं। लगातार इनके द्वारा गरीबों, ज़रूरतमंदों एवं असहाय लोगों की मदद की जा रही कभी राशन बाटकर तो कभी भोजन बाटकर। जब अपना देश एक महामारी से गुज़र रहा हो ऐसे बुरे वक्त में गरीबों की जीविका चलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है तभी इनके द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि सीतापुर नगर के 30 वार्ड में रहने वाले व्यक्तियों में कोई भी जरूरतमंद व गरीब मेरे होते हुए भूखा नहीं सोएगा। इन्होंने बताया कि प्रथम बड़े मंगल के दिन एक वानर जी को कुछ आवारा कुत्ते बुरी तरह नोच रहे थे जैसे मुझे सूचना मिली मै तुरंत वहां गया, फिर मैने और कुछ लोगो की मदद से उन वानर जी को उन कुत्तों से बचाया, और उनका इलाज करवाया , वानर जी को इंजेक्शन लगवाया, स्प्रे करवाया अब वानर जी पूरी तरह स्वस्थ है। गरीबों और ज़रूरीमन्दों के साथ-साथ ये बेज़ुबानों के भी मसीहा बन ऊभर रहे हैं। सभासद जी ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद को किसी भी प्रकार की जरूरत है तो बेझिझक मुझसे संपर्क करें, मैं स्वयं आपके पास आकर आपकी जरूरत को पूरा करूंगा आपकी सेवा करके मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा। मैंने प्रभु तथा माता पिता जी से यही वादा किया है की अपने शरीर के लहू का कतरा कतरा जनता और देश की सेवा के लिए सदा समर्पित है एवं मेरे होते हुए कोई गरीब भूखा नही सोएगा।