अब एक जगह पूरे देश में से बनेगा ई-पास, केंद्र सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट

नई दिल्ली। कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार ने रविवार को देश में लॉकडाउन के चौथे फेज का ऐलान किया। इसके तहत केंद्र ने राज्यों को जोन चुनने से लेकर आर्थिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर आजादी दी गई ह। ऐसे में कर्नाटक, असम, पंजाब और तमिलनाडु सरकार ने राज्य के लिए गाइडलाइन जारी की हैं, जिसके तहत कुछ रियायतें दी गई है और कुछ पाबंदियों को बरकरार रखा गया है। वहीं अब केन्‍द्र सरकार ने लॉकडाउन 4 में ई पास जारी करने के लिए एक वेबसाइट लांच की हैं। जिसके द्वारा आप ई पास प्राप्‍त कर विभन्‍न राज्यों में यात्रा कर सकेंगे।

ये पास नेशनल इन्‍फारेमेशन सेंटर एनआईसी के द्वारा जारी की जाएगी। वेबसाइबट http://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाकर आप 17 राज्यों में यात्रा करने के लिए आप ईपास के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.